ATMA Jamui

RABI kisan chaupal

विभाग द्वारा इस वर्ष भी रबी मौसम में दिनांक 10.11.2022 से 30.11.2023 के बीच जिला के 150 पंचातयों में रबी किसान चौपाल 203 का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को रबी मौसम में फसलों की जानकारी के अलावे कृषि एवं सम्बद्ध विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में मौजूद विभाग के पदाधिकारी/कर्मी के दी जाती है एवं कृषकों से कृषि समस्या एवं सलाह ली जाती है। कार्यक्रम में पदाधिकारी/कर्मी के द्वारा मिट्टी जाँच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग को बढ़ावा, फसल अवशेष प्रबंधन, जलवायु अनुकूल कृषि कार्य, जैविक खेती को बढ़ावा, समय से फसल की बुआई एवं बीजोपचार को बढ़ावा, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के माध्यम से जल प्रबंधन इत्यादि विषयों पर कृषकों को जागरूक किया गया है।

जमुई जिला के सभी पंचायतों में दिनांक 10.11.2023 से 30.11.2023 के बीच आयोजित किए गए रबी किसान चौपाल 2023 कार्यक्रम का विवरण

जिला के सभी पंचायतों में आयोजित की गई रबी किसान चौपाल 2023 की विवरणीः