ATMA Jamui

Bsdm (bihar skill development mission)

RPL (Recognition of Prior Learning)

बिहार कौशल विकास मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत जिला के 8वीं/10वीं पास एवं उच्चतर शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों का कौशल विकास किया जाता है। इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को कृषि से जुड़ी दो विषयों (1. Agriculture Extension Service Provider 2. Bee-Keeper) पर गैर-आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। यह योजना आत्मा, जमुई कार्यालय में संचालित की जाती है।

8वीं/10वीं पास एवं उच्चतर शिक्षा प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थी (1. Agriculture Extension Service Provider 2. Bee-Keeper) विषय में Admission के लिए आज ही अपने प्रखंड कृषि कार्यालय में सम्पर्क करें अथवा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक या सहायक तकनीकी प्रबंधक से सम्पर्क करें।