ATMA Jamui

DAESI, CCINM & NIPHM COURSES

1. DIPLOMA IN AGRICULTURAL EXTENSION SERVICES FOR INPUT DEALERS (DAESI)

इस कार्यक्रम अन्तर्गत जिला के वैसे व्यक्ति/महिला जो कृषि स्नातक नहीं हैं, परन्तु कृषि के क्षेत्र में व्यवसाय के रूप में कृषि प्रतिष्ठान खोलना चाहते हैं, उनके लिए आत्मा, जमुई एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों में इनपुट डीलरों के लिए इस कार्यक्रम को लागू करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) हैदराबाद द्वारा बामेती, बिहार, पटना के तत्वाधान में स्व.वित्तपोषित एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका शुल्क मो0 20,000/- (बीस हजार) रूपये है। आत्मा, जमुई में इस पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। यह कार्यक्रम सीमित अवधि के लिए है।

2.Certificate Course on Integrated Nutrition Management (CCINM)

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) हैदराबाद द्वारा बामेती, बिहार, पटना के तत्वाधान में स्व.वित्तपोषित 15 दिवसीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका शुल्क मो0 12,500/- (बारह हजार पाँच सौ) रूपये है। आत्मा, जमुई में इस पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। यह कार्यक्रम सीमित अवधि के लिए है।

3.National Institute of Plant Health Management (niphm)

राष्ट्रीय वनस्पति स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान द्वारा बामेती, बिहार, पटना के सहयोग से  केवल फर्टिलाईजर लाईसेंसधारी बिक्रेताओं के लिए 12 सप्ताह (प्रति सप्ताह एक दिन) का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसका शुल्क मो0 7,600/- (सात हजार छः सौ) रूपये है। आत्मा, जमुई में इस पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। यह कार्यक्रम सीमित अवधि के लिए है।